05 April 2020 #9pm9minutes
श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अपील का सारे देश के साथ नांगल कालिया के समस्त ग्रामवासियों ने भरपूर समर्थन किया। कोरोना जैसे महादानव और आम जनता के बीच दीवार बनकर खड़े सभी सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पत्रकारबंधुओं व अन्य सभी विभाग जो दिन रात अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, उन सभी योद्धाओं के सम्मान में रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए लाइट बंद कर दीप प्रज्वलित किए गए। नांगल कालिया के समस्त ग्रामवासियों के साथ RRG YOUTH FOUNDATION (Regd) आप सभी ड्यूटी कर रहे महामानवो को सिर झुका कर प्रणाम करता है। 🙏